FIFA World Cup में नोरा फतेही ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, Light the Sky पर लगाए ठुमके
Zee News
FIFA World Cup में बॉलीवुड की दो हसीनाओं ने जमकर अपने हुस्न के बाण चलाए. एक तरफ Nora Fatehi तो दूसरी तरफ Deepika Padukone ने भी इतिहास रचा. नोरा फतेही का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Nora Fatehi Viral Video: एक्टर और डांसर नोरा फतेही के हुस्न की छूरी अब फीफा वर्ल्ड कप के मंच पर भी जमकर चली. 18 दिसंबर को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच महामुकाबला हुआ. मैच के बाद नोरा फतेही ने स्टेज पर बल्कीस, रहमा और मनाल के Light The Sky पर परफॉर्म किया.
इस खास दिन के लिए नोरा फतेही ने ब्लैक कलर की ड्रेस चुनी. साथ ही काले रंग की स्टॉकिंग्स के साथ इसे पेयर किया गया. ऐसे में नोरा फतेही के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. सेंटर स्टेज पर बड़ी हस्तियों के बीच नोरा फतेही का अंदाज सबका ध्यान खींच रहा था.
More Related News