
FICCI Annual Meeting: अमित शाह बोले- हो सकता है हमने गलत फैसला लिया हो, नियत गलत नहीं थी
ABP News
FICCI Annual Meeting: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कुछ फैसले गलत हो सकते हैं, लेकिन केंद्र सरकार की मंशा पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता.
FICCI Annual Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कुछ फैसले गलत हो सकते हैं, लेकिन केंद्र सरकार की मंशा पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता. फेडरेशन ऑफ इंडिया चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की 49वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "हो सकता है कि फैसला गलत हो, लेकिन नियत गलत नहीं थी."
अमित शाह ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि पिछले सात सालों में केंद्र सरकार पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है, क्योंकि सरकार की नियत हमेशा सही रही है. उन्होंने कहा, "आलोचक भी इस बात से सहमत होंगे कि पिछले सात सालों में देश में काफी कुछ बदला है. हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है."