Festive Season 2021: त्योहारी सीजन में लौटी रौनक, कपड़े-ज्वैलरी को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह, जानें कौन कितने रुपये करेगा खर्च?
ABP News
Festive Season Shopping: इस साल लोगों में खरीदारी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पिछले साल की तुलना में लोग ज्यादा पैसे खर्च करने का प्लान बना रहे हैं.
Festive Season Shopping: त्योहारी सीजन (Festive shopping) में बाजारों में इस साल काफी रौनक देखने को मिल रही है. पिछले साल की तुलना में उपभोक्ता (RAI Festive Shopping Index) इस साल खरीदारी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस साल बाजारों में कोरोना का डर भी खत्म होता दिखाई दे रहा है. रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (RAI) को उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर नहीं आएगी और ऐसे में इस साल त्योहारों पर बाजारों में रौनक रहेगी.
कपड़े और घरेलू उपकरण को लेकर है क्रेजआरएआई तथा लिटमसवर्ल्ड के सालाना त्योहारी खरीदारी सूचकांक के मुताबिक, सबसे ज्यादा उपभोक्ता कपड़ों की खरीद करना चाहते हैं. उसके बाद घरेलू उपकरणों का नंबर आता है. बता दें त्योहारी सीजन में कपड़ों को लेकर लोगों का क्रेज हमेशा ही अलग होता है. वहीं, धनतेरस पर लोग घरेलू उपकरण को लेकर भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.