Festivals of Bihar in November: गोवर्धन पूजा से लेकर छठ तक अगले महीने बिहार में मचेगी इन त्योहारों की धूम
ABP News
अगले महीने यानी नवंबर में त्योहारों की धूम मचने वाली है. छठ पूजा से लेकर दीपावली और गोपाष्टमी तक बिहार में इन स्थानीय त्योहारों की रौनक रहेगी. देखिए अगले महीने के त्योहारों की सूची.
आजकल त्योहारों का मौसम है. एक त्योहार खत्म होता है और दूसरे की तैयारी करने का समय आ जाता है. सितंबर के महीने में पितृ-पक्ष खत्म होते ही नवरात्रि लगती है और इसके बाद छठ पूजा होने तक बहुत से छोटे-बड़े त्योहार आते ही रहते हैं. अगर बिहार की बात करें तो यहां तो छठ पूजा के महाआयोजन के बाद भी बहुत से स्थानीय त्योहार मनाए जाते हैं. आइए जानते हैं इस साल बिहार में नवंबर माह में कौन-कौन से त्योहार पड़ेंगे और किस दिन पड़ेंगे.
त्योहारों की सूची –
More Related News