
Feng Shui Tips: घर में लगा आइना भी यूं बदल सकता है किस्मत, बस ट्राई करें ये फेंगशुई टिप्स
ABP News
Feng Shui Mirror Tips: जिंदगी में कई बार कुछ चीजें ऐसी होने लगती है कि इंसान अपनी किस्मत के बारे में सोचने लग जाता है. ऐसे में आप फेंगशुई के टिप्स अपनाकर अपनी किस्मत को बदल सकते हैं.
Feng Shui Mirror Tips: जिंदगी में कई बार कुछ चीजें ऐसी होने लगती है कि इंसान अपनी किस्मत के बारे में सोचने लग जाता है. कई बार लाख कोशिशों के बाद भी जब सफलता हाथ नहीं लगती, तो व्यक्ति को लगता है जैसे उसकी किस्मत ही रूठ गई है. उसे हर काम में ही नाकामी और असफलता हाथ लगती है. हर मौका हाथ में आकर निकल जाता है. कुल मिलाकर कहा जाए, तो किस्मत साथ नहीं देती. ऐसी हालत में व्यक्ति कई तरह के उपाय करता है, लेकिन कई बार वास्तु और फेंगशुई भी इस स्थिति में मददगार साबित होती हैं.
फेंगशुई चीनी वास्तु शास्त्र है, जिसे भारत में भी लोग काफी मानते हैं. फेंगशुई के अनुसार कुछ बातों को ध्यान में रखकर अपनी किस्मत को चमकाया जा सकता है. फेंगशुई में आइना या दर्पण को भी काफी अहमियत दी गई है. इसे भी सही जगह और दिशा में रखकर अपनी किस्मत को चमकाया जा सकता है. आइना से चमकेगी किस्मत