
Feature Phone: 4G फीचर फोन खरीदना है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, शुरुआती कीमत 1499 रुपये
ABP News
Cheap Feature Phone: यहां बताए गए फीचर फोन्स में कैमरा भी मिल रहा है. एक फोन के साथ तो एक साल की वैलिडिटी और कॉलिंग मिल रही है.
Feature Phone Price: फीचर फोन लेना है, लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा लेना है क्या फीचर हैं. तो हम आपको यहां 4G फीचर फोन्स की जानकारी दे रहे हैं. हम यहां आपको बता रहे हैं कि मार्केट में 4जी फीचर फोन में क्या क्या ऑप्शन आपके लिए उपलब्ध हैं. चलिए जानते हैं.
Nokia 110 4G: सबसे पहले नोकिया की बात करते हैं नोकिया 110 एक 4जी फोन है. इसमें 128MB की रैम और 48MB की रोम दी गई है. इस फोन में 1.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है. वहीं इसके रियर में 0.8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन को पावर बैकअप देने के लिए इसमें 1020mAH की बैटरी दी गई है. अमेजन पर इस फोन की कीमत 2899 रुपये है. इसे एक्वा, ब्लैक और यलो कलर में खरीदा जा सकता है.