FD से ज्यादा रिटर्न और कम रिस्क वाले इन फ्लैक्सी कैप फंड के नाम जानें, दिलाएंगे धमाकेदार मुनाफा
ABP News
फ्लैक्सी कैप फंड ऐसे फंड्स हैं जिनमें लचीलापन होता है और फंड मैनेजर अपनी सुविधा और रिस्क-रिटर्न रेश्यो के आधार पर बदलाव कर सकता है. इनके बारे में जानकर आपको अपने निवेश पर और अधिक स्पष्टता मिलेगी.
फ्लैक्सी कैप फंडः एफडी से ज्यादा रिटर्न चाहिए और शेयर बाजार की अधिक जानकारी नहीं है तो भी आपके पास ऐसा विकल्प है जिसके जरिए आप अपनी ये इच्छा पूरी कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश के जरिए आप फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में एक फ्लैक्सी कैप फंड का ऑप्शन आपको मिलता है जिसके जरिए कम रिस्क पर भी अधिकतम रिटर्न ले सकते हैं.
क्या हैं फ्लैक्सी कैप फंडफ्लैक्सी कैप फंड एक इक्विटी म्यूचुअल फंड है जिसमें इंवेस्टमेंट के लिए लचीलेपन वाली स्ट्रेटेजी अपनाई जाती है. इस फंड में फंड मैनेजर अपने हिसाब से स्माॉलकैप, मिडकैप या लार्जकैप में निवेश कर सकते हैं.