FD के जरिए करना चाहते हैं Savings? अब घर बैठे ही होगा सब कुछ
Zee News
सेविंग्स करने के लिए बैंकों के चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नहीं है. अब आप Google के मनी ट्रांसफर एप G-Pay से ही घर बैठे FD स्कीम्स का लाभ उठा सकते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना के समय में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था तो कई लोगों को अपनी नौकरी से तक हाथ धोना पड़ा था, ऐसी स्थिति में सभी के काम बस उनकी बचत की हुई धन राशि ही आई थी. सेविंग्स कितनी जरूरी हैं, इसका मतलब सभी को कोरोना ने समझा ही दिया. जो लोग सेविंग्स नहीं भी करते थे उन्होंने भी इस दौरान सेविंग्स करना शुरू कर दिया. लेकिन अब भी कई लोगों को ऐसा लगता है कि यह बेकार का झंझट है क्योंकि इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने होते हैं. जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आज के आधुनिक समय में जो चाहे वो घर बैठे-बैठे भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जैसी स्कीम का फायदा उठा सकता है. इस काम के लिए बैंक जाने की जरूरत भी नहीं है. आपको बता दें कि Google जल्द ही बैंकों और गैर-बैंकिंग संस्थाओं की तरह FD स्कीम्स शुरू करने की तैयारी में है. Google का यह कदम निश्चित तौर पर ही यूजर्स के लिए बेहद सुविधाजनक होने वाला है. Google जल्द ही इस स्पेशल स्कीम की घोषणा कर सकती है. इस स्कीम के तहत यूजर्स को बैंकों की वेबसाइट या ऐप पर जाने की भी जरूरत नहीं होगी. बल्कि ग्राहक अपने मनी ट्रांसफर एप G-Pay से ही घर बैठे FD स्कीम्स का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि Google ने इसके लिए फिनटेक कंपनी सेतु (SETU) के साथ पार्टनरशिप की है.More Related News