![FBI ने ऑफिशियल रिकॉर्ड किया जारी, 9/11 हमले में सऊदी सरकार के फंडिग के नहीं मिले कोई सबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/4f278a7164539f18c6ec70d4cf363eca_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
FBI ने ऑफिशियल रिकॉर्ड किया जारी, 9/11 हमले में सऊदी सरकार के फंडिग के नहीं मिले कोई सबूत
ABP News
FBI ने शनिवार को देर रात एक नया आधिकारिक रिकॉर्ड जारी किया. यह दस्तावेज 16 पेज का है. इस बात के कहीं से कोई सबूत नहीं मिले हैं कि इस साजिश में सऊदी सरकार का हाथ था और वह भी 9/11 के हमले में शामिल थी.
FBI ने शनिवार को देर रात एक नया आधिकारिक रिकॉर्ड जारी किया. यह दस्तावेज 16 पेज का है. इस दस्तावेज में 11 सितंबर 2001 में अमेरिका में हुए आंतकी हमले दो सऊदी हाईजैकर्स को प्रदान की गई रसद सहायता से संबंधित है. एफबीआई द्वारा पब्लिक किए गए इन दस्तावेजों में अमेरिका में सऊदी सहयोगियों के साथ हाईजैकर्स के संपर्कों के बारे में बताया है, लेकिन इस बात के कहीं से कोई सबूत नहीं मिले हैं कि इस साजिश में सऊदी सरकार का हाथ था और वह भी 9/11 के हमले में शामिल थी. इस दस्तावेजों को 9/11 हमले के 20वीं वर्षगांठ पर जारी किया गया, यह पहला इनवेस्टिगेशन रिकॉर्ड है जिसका खुलासा किया गया है. इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आदेश दिया था. राष्ट्रपति बाइडेन को पिछले कुछ हफ्ते में 9/11 हमले के शिकार हुए पीड़ित लोगों के परिवार के प्रेशर को झेलना पड़ा, जिन्होनें न्यूयॉर्क में एक मुकदमे का पीछा करते हुए लंबे समय से रिकॉर्ड की मांग की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि हमलों में सऊदी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.More Related News