FBI का मोस्टवांटेड हक्कानी तालिबान सरकार में, काबुल में भारतीय दूतावास पर भी हमले का आरोप
NDTV India
सिराजुद्दीन हक्कानी सोवियत संघ के खिलाफ जेहाद में बड़ी भूमिका निभाने वाले जलालुद्दीन हक्कानी का बेटा है. जलालुद्दीन हक्कानी ने पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले हक्कानी नेटवर्क की स्थापना की थी. उसके सिर पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम भी है.
तालिबान की सरकार (Taliban Government) में कई ऐसे चेहरों को शामिल किया गया है, जो वैश्विक स्तर पर घोषित आतंकियों की सूची में शामिल है. इनमेंसिराजुद्दीन हक्कानी (Sirajuddin Haqqani) भी है, जिसे अफगानिस्तान का नया गृह मंत्री बनाया गया है. आतंकवादी हमलों में शामिल सिराजुद्दीन हक्कानी एफबीआई की मोस्टवांटेड सूची (FBI Most Wanted List ) में शामिल है. सिराजुद्दीन के चाचा खलील हक्कानी को भी शरणार्थी मामलों का मंत्री बनाया गया है. भारत विरोधी हमलों के आरोपी हक्कानी गुट के दो अन्य सदस्य भी अंतरिम तालिबान सरकार में शामिल किए गए हैं. तालिबान सरकार का घोषणापत्र भी जारी हो गया है, इसमें इस्लामिक कानून शरिया के हिसाब से सरकार चलाने की बात है. तालिबान की नई कट्टरपंथी सरकार की मंगलवार को घोषणा की गई थी. इस कैबिनेट में पाकिस्तान की दखलंदाजी साफ झलक रही है. इसमें सिराजुद्दीन हक्कानी को अफगानिस्तान का आंतरिक मामलों का मंत्री बनाए जाने की घटना ने भारत की चिंता बढ़ा दी है.सिराजुद्दीन हक्कानी सोवियत संघ के खिलाफ जेहाद में बड़ी भूमिका निभाने वाले जलालुद्दीन हक्कानी का बेटा है. जलालुद्दीन हक्कानी ने पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले हक्कानी नेटवर्क की स्थापना की थी.More Related News