
FB Bans Taliban: तालिबान को फेसबुक ने किया बैन, अमेरिकी कानून का हवाला देकर इसे बताया आतंकी संगठन
ABP News
Facebook Bans Taliban: फेसबुक ने बताया कि इसने आतंकी संगठन से जुड़े कंटेंट पर निगरानी रखने और उसे हटाने के लिए अफगान एक्सपर्ट की एक टीम बनाई है.
Facebook Bans Taliban: अफगानिस्तान में एक तरफ जहां तालिबान ने कब्जा कर लिया है और लोग जान बचाकर भाग रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह अपने हथियार के बल पर सरकार बनाने जा रही है. दूसरी तरफ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने कहा कि उसने तालिबान और उसके समर्थन के सभी कंटेंट को उसने प्रतिबंधित कर दिया है, क्योंकि वह इस समूह को एक आतंकी संगठन मानता है. कंपनी ने बताया कि इसने आतंकी संगठन से जुड़े कंटेंट पर निगरानी रखने और उसे हटाने के लिए अफगान एक्सपर्ट की एक टीम बनाई है. वर्षों से तालिबान अपने संदेश को पहुंचाने के लिए लगातार सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता रहा है.More Related News