![FB और Instagram पर अब किसी के ज्यादा Likes देखकर नहीं होगी Problem, आ रहा है ये फीचर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/29/834705-face.jpg)
FB और Instagram पर अब किसी के ज्यादा Likes देखकर नहीं होगी Problem, आ रहा है ये फीचर
Zee News
Facebook और Intagram यूजर्स के लिए मजेदार फीचर लेकर आया है. इस फीचर के आने बाद आप अपने और अपने किसी साथी की पोस्ट पर मिलने वाले Likes को कंपेयर करने से बच जाएंगे.
नई दिल्ली: Facebook और Intagram यूजर्स के लिए मजेदार फीचर लेकर आया है. इस फीचर के आने बाद आप अपने और अपने किसी साथी की पोस्ट पर मिलने वाले Likes को कंपेयर करने से बच जाएंगे. आइये आपको बताते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से. Like ऑप्शन को छिपा सकते हैं Social Media के इस नए फीचर की बदौलत आप अपनी फीड में आने वाली सभी पोस्ट पर Like काउंट्स ऑप्शन को छिपा सकते हैं, जिससे आपको पता ही नहीं चलेगा कि किसकी पोस्ट पर कितने Likes आए हैं. इसके अलावा आप अपनी पोस्ट से भी Likes काउंट हटा सकते हैं. जिससे कोई दूसरा यह नहीं देख पाएगा कि आपकी पोस्ट पर कितने Like आए हैं. साफ शब्दों में कहा जाए तो इस नए फीचर की बदौलत आप Social Media पर Photo और Video शेयर करने के बारे में ज्यादा ध्यान दे पाएंगे और यह नहीं सोचेंगे कि कितने Likes मिले या आए हैं.More Related News