Fathers Day के मौके पर जैस्मीन भसीन ने पिता को दिया खास गिफ्ट, जानकर हर किसी को होगा ऐसी बेटी पर गर्व
ABP News
टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने फादर्स डे के मौके पर अपने पापा सुरपाल सिंह भसीन को एक खास गिफ्ट दिया है. इसके साथ ही वह अपने पैरेंट्स के लिए मुंबई में रहने के लिए एक घर खरीदने वाली हैं.
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 फेम जैस्मीन भसीन ऑडियंस और फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. वह अली गोनी के साथ मिलकर कपल और रिलेशनशिप गोल देती हैं. उन्होंने फादर्स डे को वर्चुअल तौर पर सेलिब्रेट किया और पिता सुरपाल सिंह भसीन को एक खास गिफ्ट दिया है. इसके अलावा जैस्मीन एक और स्पेशल गिफ्ट पर काम कर रही हैं. जैस्मीन भसीन एक घर खरीदने का प्लान कर रही है जिससे कि उनके पैरेंट्स कोटा से मुंबई आकर उनके साथ रह सकें. इसके बार में बताते हुए जैस्मीन ने ई टाइम्स को दिए बयान में कहा,"मैं पिछले कई सालों से अपने पैरेंट्स से अपने साथ मुंबई में रहने के लिए बोल रही हूं, लेकिन वो इसे हमेशा इग्नोर कर देते हैं."More Related News