Father's Day2021: पापा को प्रेरणा मानती हैं रिया चक्रवर्ती, बेहद प्यारी तस्वीर शेयर कर किया विश
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने फादर्स डे के मौके पर एक पॉवरफुल नोट लिखकर अपने फौजी पिता को विश किया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता बहुत ही स्ट्रॉन्ग हैं और उनसे ही उन्हें सहनशक्ति मिली है.
दुनिया भर में आज फादर्स डे को सेलिब्रेट किया जा रहा है. आम लोगों से लेकर तमाम सेलेब्स अपने पिता से जुड़ी यादों, तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर रहा है. फादर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने पिता के साथ बचपन की एक अनमोल तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपने पिता 'सबसे स्ट्रॉन्ग डैडी' बताया और उनके लिए एक पावरफुल नोट लिखा है. रिया चक्रवक्ती ने जो तस्वीर शेयर की है, उममें बेबी रिया अपने पिता की की गोद में हैं और मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. इसमें बेबी रिया ने सफेद फ्रॉक हुआ है. बेबी रिया के माथे, गाल और नाक और होंठ के बीच लाल रंग लगा हुआ है. उनके पिता के चेहरे पर भी रंग लगा हुआ है. संभवतः ये होली की तस्वीर हो सकती है.More Related News