
Father's Day 2021: जानिए पिता को समर्पित इस खास दिन का इतिहास और महत्व, कैसे करें सेलिब्रेट
ABP News
Father's Day 2021 Date in India: परिवार को स्वस्थ और खुशहाल रखने के लिए पिता की कुर्बानियों का कोई विकल्प नहीं. आप उनके लिए एक दिन को खास कर फादर्स डे को मना सकते हैं.
Father's Day 2021 बच्चों की जिंदगी में माता-पिता पिता की भूमिका से इंकार नहीं. पिता किसी भी परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. बच्चों के प्रति उसका प्यार और समर्पण की कोई सीमा नहीं. एक पिता अपनी तमान इच्छाओं को बच्चों के लिए कुर्बान कर देता है. परिवार की जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है. इसलिए, जरूरी है कि उसके निस्वार्थ प्रेम और अथक प्रयास का सम्मान किया जाए. पिता के प्रति आभार जताने के लिए हर साल एक खास मौका होता है. वैसे तो आभार का कोई समय, काल और पल तय नहीं है. फादर्स डे मनाने की तारीख साल दर साल बदलती है. अधिकतर देशों में फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. पारंपरिक तौर पर स्पेन, पुर्तगाल में फादर्स डे 2021 का आयोजन 19 मार्च , ताइवान में 8 अगस्त, थाईलैंड में 5 दिसंबर को होता है. भारत में इस साल फादर्स डे 20 जून यानी रविवार को मनाया जाएगा.More Related News