
Fatehpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गोकशी के मामले में 5 साल से था फरार
ABP News
Fatehpur Police Encounter: फतेहपुर पुलिस ने गोकशी के मामले में कुछ सालों से फरार चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश अलीम पुलिस की गोली से घायल भी हुआ है.
Encounter in Fatehpur: यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस (UP Police) लगातार बढ़ रही गोकशी की घटना पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. इसीलिए पुलिस गो तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने गोकशी मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बिंदकी इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. ये बदमाश पिछले पांच साल से फरार चल रहा था.
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जनता गडांव के नजदीक पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान अलीम के रूप में हुई है. वह गोकशी के एक मामले में पिछले पांच साल से फरार था. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी रखा था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस अलीम के साथी की तलाश कर रही है.