![fashion trend 2021 : हॉट पिंक कलर फैशन में है IN, इस अंदाज में करेंगी कैरी तो दिखेंगी Hot](https://c.ndtvimg.com/2021-08/skjh191o_shweta-tiwari-in-pink_625x300_02_August_21.jpg)
fashion trend 2021 : हॉट पिंक कलर फैशन में है IN, इस अंदाज में करेंगी कैरी तो दिखेंगी Hot
NDTV India
Fashion Trend : इन दिनों एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से टिस्का चोपड़ा तक को हॉट पिंक कलर बेहद पसंद आ रहा है. आप भी लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करना चाहती है तो हॉट पिंक कलर इन दिनों बेस्ट चॉइस है. नए फैशन की बात करें तो आजकल खुद को हॉट और ग्लैमरस लुक देने के लिए हॉट पिंक कलर ने खास जगह ले ली है.
Fashion Trend : आपकी ड्रेस का कलर सिर्फ कलर नहीं है ये आपके इमोशंस और आपके मूड का रिफ्लेक्शन भी है. मॉनसून के साथ फैशन ट्रेंड में बदलाव आया है और इन दिनों फैशन में आया है 'हॉट पिंक कलर'. आजकल ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इसी हॉट पिंक कलर के साथ आगे बढ़ रहे है. बॉलीवुड की लगभग सभी ग्लैमरस एक्ट्रेस कहीं न कहीं इस कलर की ड्रेस में स्पॉट हुई हैं. अगर आप भी खुद को ग्लैमरस और हॉट लुक देना चाहते हैं तो नए ट्रेंडी कलर को अपने वार्डरोब में जगह दें और खुद को दें हॉट और डिफरेंट लुक.More Related News