
Fashion Tips: यलो साड़ी में बला की खूबसूरत दिख रही थीं दीपिका पादुकोण, इन टिप्स के जरिये आप भी ढा सकती हैं कहर
NDTV India
Fashion Tips: फेस्टिव सीजन हो या फिर हो कोई पार्टी, अब किसी भी मौके पर आप दिख सकती हैं औरों से अलग बेहद खूबसूरत. अक्सर लोग बॉलीवुड सेलिब्रेटीज का फैशन और स्टाइल फॉलो करते हैं. आज हम आपको फैशन और स्टाइल से जुड़ी कुछ ऐसी ही जानाकारी देने वाले हैं, जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगीं.
Fashion Tips: साड़ी वैसे तो एक ट्रेडिशनल आउटफिट के रूप में जाना जाता है, लेकिन जो लोग फैशनेबल है और खुद को अपटूडेट रखना चाहते हैं, उनके लिए ये एक एक्सपेरिमेंटल फैशन है. फेस्टिव सीजन हो या फिर हो कोई पार्टी, अब किसी भी मौके पर आप दिख सकती हैं औरों से अलग बेहद खूबसूरत. अक्सर लोग बॉलीवुड सेलिब्रेटीज का फैशन और स्टाइल फॉलो करते हैं. आज हम आपको फैशन और स्टाइल से जुड़ी कुछ ऐसी ही जानाकारी देने वाले हैं, जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगीं. कई महिलाएं साड़ी की शौकीन होती हैं, लेकिन मैचिंग ब्लाउज और ज्वेलरी में ही फंसी रह जाती हैं. उनकी इस दिक्कत का भी हमारे पास समाधान है.More Related News