Fashion Tips: आप भी तो नहीं यूज कर रही हैं Expired लिपस्टिक, इन आसान ट्रिक्स से पहचानें
ABP News
लिपस्टिक का इस्तेमाल हर महिला करती है. इसे थोड़ा भी लगाने पर चेहरे पर अलग निखार लेकर आता है. अगर आप भी यह पता लगाना चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक खराब तो नहीं हो चुकी है तो इन ट्रिक्स को अपनाइएं.
Tips to identify if your Lipstick is not Expired: शायद ही कोई लड़की होगी जिसे मेकअप करना न पसंद हो. चेहरे और स्किन को किसी तरह का नुकासान न हो इसलिए महिलाएं अच्छे और महंगे ब्रांड के मेकअप का इस्तेमाल करती हैं. इन मेकअप के सामान की खास बात यह रहती है कि महिलाएं इसे हमेशा इस्तेमाल नहीं करती है. इस कारम यह लंबे समय तक ऐसे ही पड़े रहते हैं और बाद में खराब हो जाते हैं. कई बार इन मेकअप प्रोडक्ट पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती है जिस कारम आनजाने में हम इन्हें यूज कर लेते हैं. इस कारण बाद में की तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
वैसे तो लिपस्टिक का इस्तेमाल हर महिला करती है. इसे थोड़ा भी लगाने पर चेहरे पर अलग निखार लेकर आता है. अगर आप भी यह पता लगाना चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक खराब तो नहीं हो चुकी है तो इन ट्रिक्स को अपनाइएं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-