Fashion And Beauty Tips: इन घरेलू नुस्खों से फेस से हटाए अनचाहे बाल
NDTV India
Fashion And Beauty Tips: चेहरे के बालों (Face Hair) को हटाने के लिए कुछ लोग वैक्सिंग तो कुछ रेज़र या शेविंग की मदद लेते हैं, जिससे कई बार स्किन कटने या छिलने की स्थिति बनी रहती है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें (Home Remedies) बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत आसान और फायदेमंद साबित होगी.
Fashion And Beauty Tips: चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए कई लड़कियां पार्लर तो कई खुद से ही इनको निकालने में जुट जाती हैं. पार्लर में वैक्सिंग से कई बार चेहरा खिंच जाता है. कभी-कभी इसके लिए रेजर की मदद भी लेनी पड़ती है, जो काफी रिस्की होता है. कुछ लोगों के फेस पर ये बाल जेनेटिक होते हैं और कुछ में पीसीओडी (PCOD) की समस्या के कारण. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें (Home Remedies) बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत आसान और फायदेमंद साबित होगी.More Related News