Farrukh Jaffar Demise: 89 साल की उम्र में गुलाबो सिताबो फेम Farrukh Jaffar का निधन, सांस लेने में थी दिक्कत
ABP News
Farrukh Jaffar Death: गुलाबो सिताबो फेम फारुख जफर ने 89 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस की बेटी मेहरू ने कहा उनकी मां कुछ समय से बिमार थीं और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
Gulabo Sitabo Actress Farrukh Jaffar Demise: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारों में से एक फारुख जफर ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. फारुख जफर को सुलतान और गुलाबो सिताबो में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस की बड़ी बेटी मेहरू जफर ने अपनी मां के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी. इस महीने की शुरुआत में तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था. अस्पताल में ही शुक्रवार की शाम को उनका निधन हो गया.
मेहरू जफर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया, 4 अक्टूबर को सांस लेने में दिक्कत के चलते उनकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी. ऑक्सीजन लेने में उनके फेफड़े पूरी तरह से असमर्थ हो चुके थे. शाम 6 बजे अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली.