Farrukh Jaffar Death: 'उमराव जान', 'गुलाबो सिताबो' में काम कर चुकीं अभिनेत्री फारुख जाफर का 88 साल की उम्र में निधन
ABP News
Farrukh Jaffar Death: अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री फारुख जाफर का आज लखनऊ में निधन हो गया. वो 88 साल की थीं और लम्बे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहीं थीं.
Farrukh Jaffar Death: लखनऊ में विविध भारती में एक रेडियो अनाउंसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली और बाद में एक रंगकर्मी और फिल्म अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री फारुख जाफर का आज लखनऊ में निधन हो गया. वो 88 साल की थीं और लम्बे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहीं थीं.
फारुख जाफर ने 1981 में रिलीज हुई मुजफ्फरपुर अली निर्देशित और रेखा स्टारर चर्चित फिल्म 'उमराव जान' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. इस फिल्म में उन्होंने रेखा की मां का रोल अदा किया था. मगर किन्हीं वजहों से लगभग दो दशक तक वो फिल्मी दुनिया की चमक-दमक से दूर रहीं.
More Related News