
Farooq Abdullah On Kashmir: फारूक अब्दुल्ला ने कहा- कश्मीरियों को समझा गया वोट बैंक, नेताओं ने दो समुदायों के बीच समस्या खड़ी की
ABP News
NC chief Farooq Abdullah On Kashmiri pandit: फारूक अब्दुल्ला ने कहा- कश्मीरियों को समझा गया वोट बैंक, नेताओं ने दो समुदायों के बीच समस्या खड़ा किया
Farooq Abdullah On Kashmiri Pandits: नेशनल कांफ्रेंस चीफ और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कश्मीर और कश्मीरी पंडितों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर के लोगों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीरियों से कई वादे किए गए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि वोट के लिए कश्मीरी पंडितों और कश्मीरी मुसलमानों के बीच समस्याएं खड़ी की गई है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच हुए मतभेद के कारण हमारे दुश्मनों को फायदा मिलेगा.
इस दौरान उन्होंने अपने विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला. फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि अगर नेता धर्म और राजनीति को एक दूसरे से दूर नहीं रखेंगे तो देश नहीं बचेगा. केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे महिला अधिकार विधेयक पारित क्यों नहीं करते? महिलाओं के मुद्दे पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके (बीजेपी) पास संसद में 300 सदस्य हैं, लेकिन वे नहीं चाहते कि महिलाएं उठें और पुरुषों के बराबर दर्जा हासिल करें.