Farooq Abdullah Attack on Government: फारूक अब्दुल्ला बोले, 'बालाकोट बालाकोट... क्या वो लाइन बदल गई?'
ABP News
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने एक तरफ जहां बालाकोट को लेकर सरकार पर हमला बोला, तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि वे उत्तर प्रदेश जीतने के लिए नफरत फैला रहे हैं.
Farooq Abdullah Attack on Government: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला जम्मू दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. फारूक अब्दुल्ला ने एक तरफ जहां बालाकोट को लेकर सरकार पर हमला बोला, तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि वे उत्तर प्रदेश जीतने के लिए नफरत फैला रहे हैं.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "बालाकोट! बालाकोट! क्या लाइन (एलओसी) बदल गई? क्या हमें पाकिस्तान से जमीन का कोई टुकड़ा वापस मिला? लाइन अभी भी वही है. हमने वहां अपना विमान गिराया. हमें क्या मिला? बीजेपी फिर सत्ता में आई. वे आज भी यही कर रहे हैं. वे यूपी जीतने के लिए नफरत फैला रहे हैं."