![Farms Laws Repeal: कृषि कानूनों को वापस लेने पर Kangana Ranaut ने जताई नाखुशी, कहा- दुखद, शर्मनाक, बिल्कुल ही अनुचित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/ecb1735570e5c199239585abad87e0fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Farms Laws Repeal: कृषि कानूनों को वापस लेने पर Kangana Ranaut ने जताई नाखुशी, कहा- दुखद, शर्मनाक, बिल्कुल ही अनुचित
ABP News
Farm Laws Repeal: कृषि कानूनों को वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले का सोनू सूद, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, तापसी पन्नू और ऋचा चड्ढा सहित कई फिल्मी हस्तियों ने शुक्रवार को स्वागत किया.
Reactions of celebrities on farm laws repeal: विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले का अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, तापसी पन्नू और ऋचा चड्ढा सहित कई फिल्मी हस्तियों ने शुक्रवार को स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा की और कहा कि इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा. प्रधानमंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से जुड़े मुद्दों पर एक समिति बनाने की भी घोषणा की.
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज, मैं हर किसी को बताना चाहता हूं कि हमनें तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया.’ उनकी इस घोषणा के बाद कई फिल्मी हस्तियों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया. अभिनेता सोनू सूद ने इसे एक अच्छी खबर बताया और ना केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए किसानों का भी शुक्रिया अदा किया.