Farmers Protest Ends: सिंघु बॉर्डर से किसानों का घर लौटना जारी, पुलिस ने भी हटाई बैरिकेडिंग
ABP News
Farmer's Protest: सरकार की तरफ से किसानों की सभी मांगे मानते हुए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद 11 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया था
Farmer's Protest Call Off: दिल्ली और हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर मौजूद सभी किसानों की तकरीबन घर वापसी हो चुकी है. 11 दिसंबर को किसान आंदोलन स्थगित हुआ था जिसके बाद उसी दिन से किसानों ने अपने घर वापस लौटना शुरू कर दिया था. तकरीबन 3 दिनों का वक्त लगा जब पूरा आंदोलन लगभग साफ हो गया है. अब पुलिस द्वारा वहां पर बैरिकेड हटाने और पूरी रोड क्लियर करने की कवायद शुरू की गई है.
किसान आंदोलन का सबसे बड़ा मंच दिल्ली और हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर लगा हुआ था. जहां पर एक वक्त में कई हजार किसान आंदोलन पर बैठे थे, कई बार ऐसा देखा गया कि इन की संख्या लाखों में पहुंच गई. तो वहीं जब सरकार की तरफ से किसानों की सभी मांगे मान ली गईं और तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया गया तो 11 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने इस किसान आंदोलन का स्थगित कर दिया.