
Farmers Protest: abp न्यूज़ से राकेश टिकैत बोले- आंदोलन के बगैर देश में कुछ नहीं होता, एमएसपी की मांग पर कही ये बात
ABP News
Rakesh Tikait Exclusive Interview: राकेश टिकैत ने सरकार की ओर से दिए जा रहे भरोसे के सवाल पर कहा कि भरोसे से कुछ नहीं होता.
Rakesh Tikait Interview: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लंबे विरोध के बाद तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है. इसके लिए आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई और कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है. हालांकि किसान संगठन अभी भी आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में बिल वापसी का रास्ता साफ होने के बाद भी आखिर क्यों किसान आंदोलन पर डटे हुए हैं और अब संगठन आगे क्या रास्ता अख्तियार करेगा? ऐसे कई सवालों के साथ एबीपी न्यूज़ ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
ट्रैक्टर पर किए गए इस इंटरव्यू में जब राकेश टिकैत से एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "एमएसपी का ज़िक्र तो आज से 15 साल पहले से हो रहा है. एमएसपी का ज़िक्र तो नरेंद्र मोदी (अब प्रधानमंत्री) ने साल 2011 में किया था. एमएसपी की कमेटी के अध्यक्ष थे. हमे लगा कि कमेटी के अध्यक्ष थे. इन्होंने जो अपनी रिपोर्ट सौंपी, उसको अब लागू कर देंगे."