Farmers Protest: हिंद मजदूर किसान समिति के कार्यकर्ता पहुंचे सिंघु बॉर्डर, हंगामे के बाद पुलिस का लाठीचार्ज
ABP News
Singhu Border: पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों ने सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेड हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश की. इसके बाद कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
Singhu Border: करीब 11 महीन से किसानों का प्रदर्शन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है. इस बीच आज सिंघु बॉर्डर पर जमकर हंगामा हुआ. हिन्द मजदूर किसान समिति के कार्यकर्ता सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे थे और बैरिकेड को हटाने की कोशिश की. हंगामा होने पर नरेला पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया.
हिन्द मजदूर किसान समिति के कार्यकर्ता हाल ही में निहंगों द्वारा हाल में की गई लखबीर सिंह हत्या को लेकर नाराजगी जताते हुए सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे थे. इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई. संगठन की मांग है कि लखबीर सिंह के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए.
More Related News