Farmers Protest: यूपी सरकार पर बरसे राकेश टिकैत, कहा- मिल चुका है झूठ बोलने का गोल्ड मेडल
ABP News
UP Farmers Protest: पीलीभीत (Pilibhit) में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि भाजपा देश को व्यापारियों के हाथ बेच देना चाहती है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को झूठ बोलने का गोल्ड मेडल मिल चुका है.
Rakesh Tikait Pilibhit Visit: पीलीभीत (Pilibhit) में अमरिया तहसील के बड़ापुरा गुरुद्वारे में किसानों से मिलने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने को लेकर मीडिया के सवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार (UP Government) को झूठ बोलने का गोल्ड मेडल (Gold Medal) मिल चुका है, रही बात सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) की तो वो पीलीभीत आकर किसानों (Farmers) के हित में, किसानों के साथ धरने पर बैठें या किसानों की धान की फसल बिकवाने का काम करें.
किसानों के पीछे क्यों पड़े हैंराकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा देश को व्यापारियों के हाथ बेच देना चाहती है, जिससे किसान का नुकसान होगा, ये किसानों के पीछे क्यों पड़े हैं. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन लगातार चलेगा और तीन काले कानूनों को उन्हें वापस लेना होगा. गन्ने का रेट एक रुपया भी बढ़ाया नहीं और सरकार भुगतान दिखा रही है. स्टेडियम, खेल के मैदान प्राइवेट कर दिए हैं.