Farmers protest: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया- कृषि कानूनों पर कैसे खत्म हो सकता है किसान आंदोलन
ABP News
Farmers protest: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का समर्थन किया है. उनका दावा है कि एमएसपी कानून बनने के बाद किसानों का मुद्दा हल हो जाएगा.
Governor of Meghalaya on MSP: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया है कि तीन कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को कैसे खत्म हो सकता है. मलिक का कहना है कि केंद्र सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी पर कानून बनाना चाहिए. एमएसपी पर कानून बनने के बाद किसानों का मुद्दा निश्चित ही हल हो जाएगा.
मेघालय के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने कहा, "यदि केंद्र सरकार एक कानून के माध्यम से एमएसपी पर गारंटी दे देती है तो कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को खत्म किया जा सकता है. बस एक यही बात है तो आप (केंद्र) इसे क्यों नहीं पूरा कर रहे हैं? किसान एमएसपी से कम पर समझौता नहीं करेंगे."