Farmers Protest: दिल्ली के बॉर्डर से आज पूरी तरह होगी किसानों की घर वापसी, सिंघु बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स हटाए गए
ABP News
Farmers Protest Homecoming: आज किसानों की टोली पंजाब-हरियाणा समेत दिल्ली की सड़कों को पुरी तरह खाली कर देगी. दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर से बैरिकेडिंग भी हट जाएगी.
Farmers Protest Suspend: एक साल बाद किसान आंदोलन खत्म हो गया है. दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स से किसानों की आज पूरी तरह से घर वापसी हो जाएगी. गाजीपुर बार्डर, टीकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर एक बार फिर आम लोगों के लिए खुल जाएगा. हरियाणा के टोलों से भी किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म हो जाएगा. किसान नेता राकेश टिकैत भी सुबह हवन कर समर्थकों के साथ घर लौटे जाएंगे.
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर लगे अवरोधक लगभग हटाए गएदिल्ली पुलिस ने मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पर लगभग सभी अवरोधकों को हटा दिया, जो प्रदर्शनकारी किसानों को राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने से रोकने के लिए लगाए गए थे. तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और अन्य मांगों को मान लेने के केंद्र के फैसले के बाद शनिवार को किसानों ने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर विरोध स्थल छोड़ना शुरू कर दिया था.