Farmers Protest: क्या बनेगी बाकी मांगों पर बात? Haryana CM Manohar Lal Khattar से मिलने पहुंचे किसान नेता
ABP News
Farmers Protest: यूं तो केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापस ले लिए हैं. लेकिन किसान अब भी अन्य मांगों को लेकर सड़कों पर अड़े हुए हैं. किसान नेताओं ने शुक्रवार को हरियाणा के सीएम से मुलाकात की.
भारतीय किसान यूनियन के नेता और हरियाणा के अन्य प्रदर्शनकारी किसान चंडीगढ़ में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने उनके आवास पहुंचे. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें प्रदर्शन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों और आंदोलन में मारे गए किसानों को मुआवजा देने के मामले पर मीटिंग के लिए बुलाया है. फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
इससे पहले गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि किसानों और सरकार के बीच 'गतिरोध' जारी है क्योंकि केंद्र उनकी लंबित मांगों के संबंध में कोई औपचारिक संदेश नहीं देकर उन्हें प्रदर्शन स्थलों पर रहने के लिए मजबूर कर रहा है.