Farmers Protest: किसान संगठनों के ऐलान के बाद पुलिस ने सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा, कहा- उपद्रव की हुई कोशिश तो सख्ती से निपटेंगे
ABP News
Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को आज एक साल पूरा हो गया है जिसको लेकर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी दिल्ली की सीमाओं पर इकट्ठा होंगे.
Farmers Protest: कई मांगों को लेकर जारी किसानों के आंदोलन को आज एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी दिल्ली की सीमाओं पर इकट्ठा होंगे. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
आंदोलन के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है. किसान पिछले एक साल से दिल्ली की तीन सीमाओं- सिंघू, टीकरी और गाजीपुर में डेरा डाले हुए हैं. केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पिछले साल 26-27 नवंबर को "दिल्ली चलो" कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ था. केंद्र ने हाल ही में तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के अपने फैसले की घोषणा की है.