![Farmers Protest: किसान आंदोलन पर केन्द्र और 4 राज्यों को NHRC का नोटिस, पूछा- उद्योग धंधों के नुकसान, परेशानियों पर क्या कर रही सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/9c429c5a3cf12bcf04c12db95701e85c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Farmers Protest: किसान आंदोलन पर केन्द्र और 4 राज्यों को NHRC का नोटिस, पूछा- उद्योग धंधों के नुकसान, परेशानियों पर क्या कर रही सरकार
ABP News
Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन को लेकर NHRC को कई शिकायतें मिली हैं. ऐसा आरोप लगाया गया है कि इस वजह से औद्योगिक इकाईयों के साथ-साथ कंपनियों पर इसका विपरीत असर हुआ है.
Farmers Protest: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर केन्द्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है. एनएचआरसी ने केन्द्र के साथ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकारों से पूछा है कि उद्योग-धंधों के नुकसान और आम आदमी को हो रही परेशानियों को लेकर आखिर सरकारें क्या कर रही हैं? किसानों के प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को कई शिकायतें मिली हैं. ऐसा आरोप लगाया गया है कि इस वजह से औद्योगिक इकाईयों के साथ छोटी, मध्यम और बड़ी कंपनियों पर इसका विपरीत असर हुआ है. यातायात प्रभावित होने और लंबे जाम की वजह से आम लोगों, मरीजों, शारीरिक तौर पर अक्षम व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.More Related News