Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
ABP News
हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कह काि किसान आंदोलन अब राजनितिक विष्य बना हुआ है. किसानों को समर्थन हरियाणा में कांग्रेस कर रही है.
हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज चंडीगढ में प्रेस कान्फ्रेंस की है. उन्होंने इस दौरान करनान के लाठीचारज पर बात करते हुए कहा कि किसान आंदोलन अब राजनितिक विष्य बना हुआ है. किसानों को समर्थन हरियाणा में कांग्रेस कर रही है. कुछ इलाके के कमयुनिसट लोग है जो लगे हुए है. जन समूह इनके पीछे खड़ा है ऐसा कुछ नहीं है. आज भी जो किसान है वो अपने खेतो में खुशी से काम कर रहा है. सिंघु व टिकरी बारडर पर आधे से जयादा पंजाब के लोग बैठे है हुए हैं. खट्टर ने कहा कि कैपटन मेरा त्याग पत्र मांगने वाले कौन है. त्याग पत्र तो उनको देना चाहिए क्योकि सारे किसान अंदोलन का कारण वो बने हुए है. पंजाब का किसान दिल्ली के सिंघु बारडर व टिकरी बारडर पर बैठे हैं. हरियाणा का किसान न तो सिंघु बारडर है और ना ही टिकरी बारडर पर है. सारे किसान अंदोलन का कारण वहीं बने हुए हैं. हरियाणा में जथेबंदीयो का कोई असर नहीं है. ये जो है एक दुसरे से गले मिले हुए है ये सब हमको पता है कोन क्या है और कोन क्या कर रहा है. भुपेंदर हुडा भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं.More Related News