Farmers Protest: किसानों का आज रेल रोको आंदोलन, लखनऊ में लगी धारा 144, पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
ABP News
Rail Roko Andolan Today: किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. उधर में लखनऊ में धारा 144 लगाई गई है.
Farmers Rail Roko Andolan: तीन कृषि कानूनों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा आज रेल रोको आंदोलन कर रहा है. सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक देशभर में ट्रेनें रोककर विरोध जताया जाएगा. किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. किसान नेता गुरमान सिंह चढूनी ने कहा कि सभी किसान भाई स्टेशनों के पास जाकर ट्रेनें रोकेंगे. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द कराने, एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनवाने और लखीमपुर खीरी हत्याकांड में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन बुलाया गया है.
यूपी में अलर्टवही, रेल रोको आंदोलन के बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, पुलिस को आंदोलन की आड़ में अराजक तत्व के सक्रीय होने की आशंका है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने जुड़े तथ्यों की जानकारी देने तथा शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. कहीं भी गड़बड़ी करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.