
Farmers Protest: कल किसानों का बड़ा प्रदर्शन, सरकार ने कहा- बन सकते हैं कोरोना के 'सुपर-स्प्रेडर'
ABP News
देश में कोरोना से अबतक तीन लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा मौत कोरोना की दूसरी लहर में हुईं हैं. ऐसे में किसानों के विरोध प्रदर्शन के एलान ने सरकार के सामने नई चुनौती पेश कर दी हैकांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों, समाजवादी पार्टी, राकांपा और द्रमुक समेत 12 विपक्षी दलों ने किसानों के देशव्यापी प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है.
Farmers Protest: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले 6 महीनों से आंदोलन पर बैठे हैं. अब किसानों ने एक बार फिर आंदोलन तेज करने की कवायद शुरू कर दी है. जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच किसान संगठनों ने कल यानि 26 मई को दिल्ली में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की है. सरकार ने कोरोना के दौरान किसानों से विरोध प्रदर्शन न करने की अपील की है. सरकार ने कहा है कि किसान 'सुपर-स्प्रेडर' बन सकते हैं. देश में कोरोना से अबतक तीन लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा मौत कोरोना की दूसरी लहर में हुईं हैं. ऐसे में किसानों के विरोध प्रदर्शन के एलान ने सरकार के सामने नई चुनौती पेश कर दी है. पंजाब के किसान बड़ी संख्या में दिल्ली की सीमा के लिए कूच कर रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन के छह महीने 26 मई को पूरे हो रहे हैं और इस दिन को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाने के लिए संगठन के आह्वान पर किसान कूच कर रहे हैं.More Related News