
Farmer's Protest: आंदोलन के सात महीने होने पर किसानों का कई राज्यों में प्रदर्शन, कृषि मंत्री तोमर ने की बातचीत की अपील
ABP News
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर किसानों ने शनिवार को कई राज्यों में राज्यपालों के आवास तक मार्च करने का प्रयास किया. वहीं दूसरी तरफ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से आंदोलन खत्म कर कानूनों के प्रावधान पर बातचीत फिर से शुरू करने की अपील की.
नई दिल्ली/चंडीगढ़: नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर किसानों ने शनिवार को कई राज्यों में राज्यपालों के आवास तक मार्च करने की कोशिश की. वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपना आंदोलन खत्म करने की अपील की और तीनों कानूनों के प्रावधान पर बातचीत फिर से शुरू करने की पेशकश की. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने तोमर के हाल के बयानों को विरोधाभासी बताते हुए कहा कि किसान नेता कानूनों में अर्थहीन संशोधन की मांग नहीं कर रहे हैं. किसानों की करीब 40 यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की अगुआई में दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पॉइंट्स पर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने दावा किया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में किसानों को हिरासत में लिया गया.More Related News