Farmer Protest: शरद पवार का बड़ा बयान, बोले- पंजाब के किसानों को बेचैन न होने दें, इसके हो सकते हैं बुरे नतीजे
ABP News
Sharad Pawar statement on Farmer Protest: किसान आंदोलन को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसानों को बेचैन करने के दुष्परिणाम हो सकते हैं.
Sharad Pawar's big statement on Farmer Protest: किसान आंदोलन को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसानों को बेचैन करने के दुष्परिणाम हो सकते हैं. शरद पवार ने कहा,'' पंजाब के किसान को बेचैन नही होने देना चाहिए. पंजाब सिंह जैसा राज्य है. ऐसे सिंह जैसे राज्य के बहुसंख्यक किसानों को बेचैन नही होने देना चाहिए, नहीं तो इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं. देश ने इंदिरा गांधी की हत्या के रूप में इसकी कीमत चुकाई है.'' बता दें कि शरद पवार ने पुणे के पास पिम्परी में एक प्रेस कांफ्रेंस में ये बातें कहीं.
शरद पवार ने कहा, ‘‘मैं वहां (प्रदर्शन स्थल पर) दो- तीन बार गया. केंद्र सरकार का रुख तार्किक नहीं लगता है.’’ पवार ने कहा कि आंदोलन में हिस्सा ले रहे लोग हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के हैं, लेकिन उनमें से अधिकतर पंजाब के हैं. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार को मेरी सलाह है कि पंजाब के किसानों को परेशान मत कीजिए, यह सीमावर्ती राज्य है. अगर हम सीमावर्ती क्षेत्रों के किसानों और लोगों को परेशान करते हैं, तो उसके अलग परिणाम होंगे.’’