
Farmer Protest: पंजाब की किसान यूनियनों के निशाने पर आए गुरनाम सिंह चढूनी, इसलिए दी गई विरोध की धमकी
ABP News
Farmer Protest: मिशन पंजाब को लेकर गुरनाम सिंह चढूनी बुरी मुसीबत में फंसते नज़र आ रहे हैं. पंजाब के 32 किसान संगठन चढूनी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं.
Farmer Protest: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Protest) में फूट पड़ने की आशंका नज़र आ रही है. पंजाब की किसान यूनियन ने हरियाणा के नेता गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chaduni) को निशाने पर ले लिया है. पंजाब की जत्थेबंदियों ने गुरनाम सिंह चढूनी के मिशन पंजाब पर आपत्ति जताई है और उनका राज्य में जाने पर विरोध करने की धमकी दी है.
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) में शामिल पंजाब के 32 किसान संगठनों ने गुरनाम सिंह चढूनी से अपना मिशन पंजाब वापस लेने की मांग रखी है. उन्होंने कहा, ''गुरनाम सिंह चढूनी को अपना मिशन पंजाब वापस लेना चाहिए. अगर गुरनाम सिंह चढूनी राजनीतिक कार्यक्रम बंद नहीं करते हैं तो फिर उन्हें हमारे विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.''