
Farmer Protest: दिवाली के बाद तेज होगा आंदोलन, 7 नवंबर को बुलाई गई अहम मीटिंग
ABP News
Farmer Protest: किसान नेताओं ने आंदोलन में शामिल लोगों के दबाव को देखते हुए आंदोलन को तेज करने का फैसला किया है. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने अहम बैठक के बारे में जानकारी दी.
Farmer Protest: बीते एक साल से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है. दिवाली के बाद किसान अपने आंदोलन को और तेज करने जा रहे हैं. किसान नेता गुरमान सिंह चढूनी ने एलान किया है कि 7 नवंबर को आंदोलन को तेज करने के लिए अहम फैसला लिया जाएगा.
पिछले कई महीने से आंदोलन से जुड़े लोग किसान नेताओं पर कोई बड़ा कदम उठाने के दबाव बना रहे हैं. गुरनाम सिंह ने कहा, ''हमें फोन आ रहे हैं कि अब कोई कड़ा कदम उठाया जाए. हमें कहा जा रहा है कि आंदोलन जो है वो बहुत लंबा हो गया है. एक तारीख को हुई मीटिंग में हरियाणा के सभी संगठनों की बैठक बुलाने का फैसला हुआ है.''