Farmer Protest: किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ शुरू किया आंदोलन, ये हैं मुख्य मांगें
ABP News
Farmer Protest: किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है. मांगें जल्द पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है.
Farmer Protest: भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के बैनर तले किसानों ने अपनी बाकी बची मांगों के लिए पंजाब सरकार के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है. किसानों का यह आंदोलन 24 दिसंबर तक चलेगा. इस आंदोलन के तहत किसानों ने कई जिलों के डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस के बाहर पक्के मोर्चे लगाए हैं. किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के लिए 5 लाख का मुआवजा और परिजन के लिए नौकरी बीकेयू उगराहां की मुख्य मांगों में से एक है.
बीकेयू उगराहां ने फसल खराब होने पर 17 हजार प्रति एकड़ के मुआवजे की मांग की है. पंजाब में जिन किसानों ने कर्ज की वजह से आत्महत्या की है उनके परिजनों के लिए तीन लाख रुपये के मुआवजे और परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग की गई है.