![Farmer Protest : आज हो सकता है किसान आंदोलन खत्म होने का ऐलान, सालों तक सुनाई देगी किसान आंदोलन की गूंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/47338fd53153f733596f9330483bb0a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Farmer Protest : आज हो सकता है किसान आंदोलन खत्म होने का ऐलान, सालों तक सुनाई देगी किसान आंदोलन की गूंज
ABP News
Farmer Protest : सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्तावों पर किसान संगठनों में सहमित बन गई है. सिंघु बार्डर पर आज होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में किसान आंदोलन को खत्म करने का ऐलान हो सकता है.
किसान गुरुवार को अपने आंदोलन को खत्म करने की घोषणा कर सकते हैं. संयुक्त किसान मोर्चा की बुधवार को हुई बैठक में सरकार के प्रस्ताव पर किसान संगठनों में सहमति बन गई. सरकार ने किसान आंदोलन में किसानों पर दर्ज एफआईआर रद्द करने की बात मान ली है. सरकार ने बिजली को लेकर लाए जाने वाले विधेयक पर भी किसानों से चर्चा पर सहमत है. इसेक अलावा किसानों के प्रतिनिधि एमएसपी पर बनने वाली सरकारी समिति में भी शामिल होंगे. मोर्चा में शामिल संगठन इस पर सहमत हैं. इस तरह पिछले एक साल से अधिक समय से जारी ऐतिहासिक किसान आंदोलन एक अच्छे मुकाम पर आकर खत्म हो सकता है. आंदोलन के जरिए किसान सरकार से अपनी मांगें मनवाने में सफल रहे हैं. यह किसान आंदोलन की जीत या सफलता है.
किसानों के आगे झुकी सरकार