Farm Laws To Be Repealed: असदुद्दीन ओवैसी बोले- मोदी सरकार अब जल्द ही CAA का कानून भी लेगी वापस
ABP News
Owaisi Statement: कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान 1 साल से प्रदर्शन कर रहे हैं. ये सभी किसान कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए थे, जिन्हें आखिरकार केंद्र की मोदी सरकार ने मान लिया है
Farm Laws Withdrawn: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के एलान के बाद विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया देने शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से लेकर बीएसपी मुखिया मायावती, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा है कि मोदी सरकार अब जल्द ही CAA का कानून भी वापस लेगी.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'सरकार ने कृषि क़ानूनों को रद्द करने का फैसला देरी से लिया है. यह किसान आंदोलन और किसानों की सफलता है. चुनाव में जाना था इसलिए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. वह दिन भी दूर नहीं है, जब मोदी सरकार CAA का कानून भी वापस लेगी.'