
Farm Laws Repealed Process: वापस होंगे तीनों कृषि कानून, जानें क्या है संसद में कानून वापसी की प्रक्रिया
ABP News
Farm Laws Repealed Process: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. आइए जानते हैं कि संसद में किसी कानून को वापस लिए जाने की प्रक्रिया क्या होती है?
Farm Laws Repealed Process: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया. पीएम ने घोषणा की कि 29 नवम्बर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में ही कानून वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. आइए जानते हैं कि संसद में किसी कानून को वापस लिए जाने की प्रक्रिया क्या होती है?
संसदीय नियमों के मुताबिक किसी भी पुराने कानून को वापस लेने की भी वही प्रक्रिया है जो किसी नए कानून को बनाने की है. जिस तरह से कोई नया कानून बनाने के लिए संसद के दोनों सदनों से बिल पारित करवाना पड़ता है ठीक उसी तरह पुराने कानून को वापस लेने या समाप्त करने के लिए संसद के दोनों सदनों से बिल पारित करवाना पड़ता है. दूसरे अर्थों में कहें, तो एक नया कानून बनाकर ही पुराने कानून को खत्म किया जा सकता है.