Farm Laws Repeal Reaction: राकेश टिकैत की किस बात पर भड़की जीतन राम मांझी की पार्टी? जानें क्यों कहा देश विरोधी
ABP News
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में था, लेकिन उन्हें जब यह पसंद नहीं था इसलिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे वापस ले लिया.
पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को तीनों कृषि कानून को वापस लेने का एलान किया. उनके इस एलान के बाद भी पक्ष-विपक्ष की जुबानी जंग जारी है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का नाम लिए बगैर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में था, लेकिन उन्हें जब यह पसंद नहीं था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे वापस ले लिया. मगर अब भी जो लोग ये कह रहे हैं कि संसद से जब यह कानून रद्द होगा तब जाकर धरना खत्म करेंगे, ऐसे लोग देश विरोधी हैं.
दरअसल, दानिश रिजवान का निशाना राकेश टिकैत पर था. शुक्रवार को पीएम मोदी के एलान के तुरंत बाद राकेश टिकैत ने कू करके कहा, ''आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें.'' राकेश टिकैत की इन्हीं बातों को लेकर दानिश ने हमला बोला है.