Farm Laws Repeal: CM नीतीश के मंत्री का दावा- कृषि कानून का होगा 'पुनर्जन्म', किसानों को समझाने में सफल होंगे PM मोदी
ABP News
अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार के किसानों ने कानून का स्वागत किया है. कानून के विरोध विपक्ष के नेता सड़क पर उतरे थे, लेकिन किसान को वो कहां सड़क पर उतार पाए. किसानों ने इसका समर्थन किया.
पटना: बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Amrendra Pratap Singh) ने दावा किया है कि कृषि कानून जो अभी वापस लिया गया है, उसे आने वाले समय में फिर से लागू किया जाएगा. उनका कहना है कि कृषि कानून का पुनर्जन्म होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का विशाल हृदय और विराट व्यक्तित्व है. वो जल्द ही किसानों के छोटे समूह को समझाने में सफल होंगे. कुछ किसान ही कानून से नाखुश थे. बाकी ने सहर्ष कानून को स्वीकार किया था. ऐसे में जो नाखुश थे, उन्हें समझाने का प्रयास होगा.
बिहार के किसान थे खुश
More Related News