
Farm Laws Repeal: प्रकाश सिंह बादल ने कृषि कानून रद्द होने को किसानों की जीत बताया, कही ये बड़ी बात
ABP News
शिरोमणि अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि कृषि कानून निरस्त होना गुरु पर्व पर किसानों की ऐतिहासिक जीत है. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार फिर कभी ‘‘ इतने क्रूर और असंवेदनशील कानून’’ ना बनाए.
Farm Laws Repeal: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल ने तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की केन्द्र की घोषणा का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि कोई भी सरकार फिर कभी ‘‘ इतने क्रूर और असंवेदनशील कानून’’ ना बनाए. बादल ने एक बयान में कहा, ‘‘ गुरु पर्व पर किसानों की ऐतिहासिक जीत, इतिहास में दर्ज होने वाला पल.’’
कोई भी सरकार ऐसा कानून न बनाएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा करने के बाद, बादल ने कहा, ‘‘ लोकतांत्रिक सरकारों के इतिहास में यह पहली बार था, जब हितधारकों की राय लिए बिना कठोर और क्रूर कानून बनाए गए.’’उन्होंने कहा, ‘‘ कोई भी सरकार फिर कभी इतने क्रूर और असंवेदनशील कानून ना बनाए.’’