
Farm Laws Repeal: कृषि कानून वापसी पर बोले Chhattisgarh के सीएम Bhupesh Baghel- सिर्फ किसानों की नहीं, ये अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की भी जीत है
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद बघेल ने ट्वीट किया, ‘‘गांधीवादी आंदोलन ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है.
Farm Laws Repeal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानून बिल को वापस लेने की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद हर तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पिछले लगभग एक साल विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के फैसले को अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की जीत करार दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद बघेल ने ट्वीट किया, ‘‘गांधीवादी आंदोलन ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है. केंद्र सरकार को तीन काले कानूनों को वापस लेने पर बाध्य करने के लिए देश के किसानों को बधाई. यह किसानों की ही नहीं, अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की भी जीत है.’’