
Farm Laws Repeal: कल संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग, शाम को कर सकते हैं प्रेस कांफ्रेंस
ABP News
Farm Laws Repeal: कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा के बाद आगे की रणनीति बनाने के लिए सिंधु बॉर्डर पर शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक दोपहर 2 बजे से शुरू होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार ने 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इसकी कार्यवाही संसद के शीतकालीन सत्र से शुरू की जाएगी. इन कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान पिछले 2 साल से प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इस पर आगे की रणनीति बनाने के लिए सिंधु बॉर्डर पर शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. इस बैठक के बाद किसान शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस भी कर सकते हैं.
किसानों का प्रदर्शन दिल्ली की तीन सीमाओं पर चल रहा है. प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद शुरूआती प्रतिक्रिया में किसान संगठनों ने कहा कि जब तक संसद से यह कानून वापस नहीं ले लिए जाते तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. किसानों ने कहा था कि सरकार को न्यूनमत समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर भी बात करनी चाहिए.